पाटन 11 मार्च: भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के तत्वाधान में सड़क निर्माण में अधिग्रहण भूमि विधिवत नाप कर मुआवाजा राशि की मांग को लेकर पाटन ब्लॉक में आने वाले ग्राम नारधी और बटग के किसानों ने अनुविभागीय अधिकारी पाटन को ज्ञापन सौंपा है। किसानों ने सड़क में अधिग्रहण किया गया जमीन को नाप कर निर्माण कार्य करने की बात कही है। किसानों का आरोप है कि पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा बिना नाप जोक किए कृषि भूमि में सड़क निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है और मुवाजा भी नहीं दिया जा रहा है। जिसको लेकर के आज 11 मार्च को किसान संघ के द्वारा एसडीएम पाटन को ज्ञापन सौंपा गया है। और शीघ्र कार्यवाही की मांग किसान संघ के द्वारा किया गया है। वही किसान संघ ने यह भी कहा है की यदि समस्या का हल नहीं होता है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।
वही पाटन एसडीएम ने किसानों की मांग को तुरंत संज्ञान में लेते हुए दस दिन के भीतर अधिग्रहण भूमि को नाप जोक करने की बात कही है।
मौके पर लीलाराम साहू ,सुखालू राम साहू ,कुलेश्वर प्रसाद साहू, श्यामाचरण साहू ,सुकू साहू, चंद्रिका प्रसाद साहू ,घनश्याम साहू, पुनीत राम साहू, रोहित साहू ,हरिश्चंद्र बंछोर ,विशाल चंद्राकर, बलदेव साहू ,योगेंद्र साहू, केदार चंद्राकर ,रामेश्वरी साहू, विष्णु राम कुर्रे ,राम आधार वर्मा, रामेश्वर प्रसाद वर्मा ,अरुण कुमार साहू, भगवान लाल सहित किसान संघ उपस्थित रहे। वही पाटन एसडीएम ने किसानों की मांग को तुरंत संज्ञान में लेते हुए दस दिन के भीतर अधिग्रहण भूमि को नाप जोक करने की बात कही है।