पाटन: सांसद प्रत्याशी राजेंद्र साहू को बधाई देने निवास दुर्ग पहुंचे युवा कांग्रेस नेता अमृत सिंह राजपूत। अपको बता दे कि जब से कांग्रेस पार्टी ने राजेंद्र साहू को दुर्ग लोक सभा से प्रत्याशी घोषित किया है तब से पाटन विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेसी अपने आप चार्ज हो गए है और अग्रिम जीत की बधाई देने युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने अपने टीम के साथ श्री साहू के निवास पहुंच रहे है।
उसी क्रम में युवा कांग्रेस के जिला महासचिव अमृत सिंह राजपूत भी युवा साथियों के साथ राजेंद्र साहू दुर्ग लोक सभा प्रत्याशी को बधाई देने और सौजन्य भेंट मुलाकात के लिए पहुंच गए उनके साथ अहेन्द्र चेलक सतनामी समाज युवा अध्यक्ष, गोविंदा निसाद ,यशवंत साहू, किशोर निषाद साहित अन्य मौजूद रहे।