पाटन 13 मार्च :दुर्ग जिला अंतर्गत सेवा सहकारी समिति डंगनिया में आज 13 मार्च किसानों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया आपको बता दे कि 12 मार्च को छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा प्रति किंवटल 917 रुपया अंतर की आदान राशि अंतरण किया गया है। 2023/24 में किसान के खरीफ फसल धान को समर्थन मूल्य मिलाकर 3100 रुपया में छत्तीसगढ़ सरकार ने खरीदने का वादा किया था जिसे मोदी की गारेंटी कहा जाता है उसी क्रम में अंतर के आदान राशि को वर्चुल मध्यम से मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर कर जारी किया है।उसी का प्रमाण पत्र धान खरीदी केंद्रों में वितरण किया जा रहा जिसमे किसान भाई बड़ी संख्या में उपस्थित होकर प्रमाण पत्र ग्रहण कर प्रधान मंत्री मोदी जी सहित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित कर रहे है।
मौके पर समिती प्रबंधक सुनील वर्मा, सहायक समिती प्रबंधक रामकृष्ण पटेल, कंप्यूटर आपरेटर युवराज साहू,अन्य कर्मचारी गण प्रमोद सोनवानी, भागवत साहू,अभिषेक आडील सहित किसान बंधु टुकेश निर्मल, गजाधर साहू,रामचरण साहू, व्यसनारायण, मुरारी वर्मा, हेमचंद निर्मल,कामता साहू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।