पाटन 12 मार्च :- तहसील मुख्यालय के अंतिम छोर व खारून नदी के तट पर बसा गांव तरीघाट जहां पर सेन समुदाय के लोग निवासरत है ,जिसमें सेन समाज के द्वारा समय समय पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है,कार्यक्रम के लिए कोई समाजिक भवन नहीं होने के कारण समाज के लोगों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ततपश्चात ग्राम पंचायत तरीघाट मे पंचायत द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया ताकि समाज को भवन उपलब्ध कराया जा सके ,विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मी नारायण के नेतृत्व में तरीघाट सेन समाज लोग विधायक से मिले और भवन के लिए राशि स्वीकृति मांग रखी इस विषय को सहजता से, स्वीकार कर वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन समाज के भवन के लिए अनुशंसा करते हुए 10 लाख रुपए स्वीकृति प्रदान की, जिससे विशाल भवन बनाया जा सके और समाज के लोगों व ग्रामीणों को दुख सुख के लिए एक भवन उपलब्ध हो सके इस पर पंच मुकेश सेन,भुवन सेन,गोपी राम ,गोकुल प्रसाद, टेकराम, जितेंद्र सेन, भूपेंद्र कुमार, सिद्धार्थ सेन,पंकज,खेमराज उपस्थित रहे।
कार्यक्रम आयोजित करने में हो रही थी कठिनाइयां।
सेन समाज के द्वारा समय समय पर समाजिक गतिविधियों का संचालित किया जाता था, जिसमे भवन की कमी को देखते हुए विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मी नारायण सेन से चर्चा कर भवन की मांग रखी।
पाटन प्रवास पर रहे विधायक रिकेश सेन से प्रतिनिधि मंडल मिले।
पाटन प्रवास पर रहे वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन का प्रतिनिधि मंडल की जोरदार स्वागत करते हुए अपनी बात विधायक समक्ष रखे ततपश्चात
विधायक ने भवन निर्माण के लिए अनुशंसा की व राशि स्वीकृति प्रदान की।