अम्लेश्वर 04 अक्टूबर : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मोतीपुर के सरपंच श्रीमती योगिता देवकुमार साहू के परिवार से मिले छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायिका कु.आरु साहू। आपको बता दे सुश्री साहू का आज मोतीपुर में सिद्धि विनायक मां दुर्गा पंडाल के तत्वधान में कार्यक्रम आयोजित है। उसी दौरान आरू साहू सरपंच के घर रुके जंहा साहू परिवार के द्वारा आत्मिता से स्वागत सत्कार किया गया। तत्पश्चात भोजन ग्रहण कर पुरे परिवार के साथ भेंट मुलाकात किया।
मौके पर सुखचन साहू, रजत शर्मा, सरपंच श्रीमती योगिता देवकुमार साहू, पद्मनी परस साहू, लालसा लोकेश साहू साहित नन्हें मुन्ने बच्चे सहित सांसद प्रतिनिधि धनश्याम पटेल, धर्मेंद साहू, घनश्याम साहू, खंडेलवाल शपस्थित रहे।