पाटन 01 जुलाई : विकास खंड पाटन अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर तरीघाट में 01 जुलाई को भव्य रूप से प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसमें मां सरस्वती की पूजन वंदन हवन पूजन के साथ पढ़ने वाले भैया बहनों को समिति सदस्य एवं जन प्रतिनिधियों के द्वारा निशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण गया।
इस अवसर श्रीमति चंद्रिका साहू प्रदेश उपाध्यक्ष साहू संघ एवं महिला मोर्चा जिला मंत्री, संकुल समन्वयक ऋषि कुमार साहू, पूर्व जनपद सदस्य संतराम कुंभकार, संयोजक जयराम सिन्हा,यंशवत साहू जिला समिति सदस्य, वैष्णो जी एवं पालक गण श्रीमती रानू साहू, अर्चना साहू, सुमन साहू, पिंकी सिन्हा, विद्यालय के प्रवेश द्वार पर बच्चों को तिलक अक्षत्र लगाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर देवनारायण साहू प्रधानाचार्य,आचार्य श्रीमती नारायणी, माया, अश्वनी, रेखा, वर्षा, कल्पना, डेनिसा, नेहा उपस्थित रहे अंत में बच्चों को खीर खिलाकर मुंह मीठा कराया गयाऔर जो कमजोर गरीब वर्ग के बच्चे है उसे प्रबंधन समिति द्वारा गणवेश एवं कापी देने का निर्णय लिया गया एवं जो प्रतिभावान छात्र कक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले को 15अगस्त के दिन सम्मानित करने की योजना बनायी गयी।