विद्युत कंपनी के शिकायत के आधार पर अतिक्रमण हटा, निर्माण कार्य बंद

अमलेश्वर 27 दिसंबर : पाटन ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खम्हारिया पटवारी हल्का नंबर 7 में शासकीय भूमि खसरा नंबर 10 26/ 1 में रकबा 14 .8100 हेक्टेयर का टुकड़ा रकबा 2.00 हेक्टेयर भूमि पर 132 के. विद्युत सब स्टेशन स्थित है। जिसके आसपास लगभग 22 व्यक्तियों के द्वारा डी पी सी एवं दीवाल बनाकर एवं मकान निर्माण कर अतिक्रमण किया जा रहा है। उक्त संबंध में निर्माण कार्य तत्काल बंद कर 27 दिसंबर को न्यायालय तहसील कार्यालय पाटन में अपना जवाब प्रस्तुत करने का नोटिस जारी शिकायत के आधार पर तहसील कार्यालय से किया गया है।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

 फेसबुक से जुड़े 

मिली जानकारी के अनुसार वास्तविक तथ्य है कि उक्त आवास भूमि के संबंध में इस अनावेदक द्वारा किए गए निर्माण कार्य आवश्यक प्रकाश व्यवस्था हेतु विद्युत कनेक्शन प्राप्त करने हेतु वर्तमान सरपंच के द्वारा अनावेदक को आना आपत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए हैं। जिसे स्पष्ट है कि अनाआवेदक द्वारा किए गए निर्माण कार्य किसी प्रकार से अतिक्रमण की श्रेणी में नहीं आता, बल्कि अनाआवेदक उक्त ग्राम खम्हारिया के मूल निवासी होने से पूर्व पैतृक आवास में परिवार बढ़ जाने के कारण गुंजाइश की कमी को ध्यान में रखते हुए उक्त आवास भूमि पर विगत 12 /15 वर्ष से चले आ रहे हैं कब्जे के आधार पर आवास निर्माण कर चुके हैं। एवं निरंतर अपने परिवार के साथ निवास रथ चले आ रहे हैं।

ऐसी स्थिति में उक्त भूमि में ग्राम वासियों का बसाहट हो चुकने व किसी प्रकार का आक्षेप नहीं होने से शासन की माहिती योजना प्रधान मंत्री आवास योजना एवं अन्य गरीब उन्मूलन की प्राथमिकताओं को लागू करते हुए अनावेदक सहित अन्य 22 लोगों को उक्त भूमि पर व्यवस्थापन कर आवासीय पट्टा प्रदान किया जाना चाहिए। जिसकी मांग ग्राम के अनाआवेदकों के द्वारा तहसील कार्य में उपस्थित होकर की गई।

ग्रामीणों ने कहा कि हल्का पटवारी बिना आवश्यक जांच के उक्त भूमि खसरा नंबर 10 26/1 रब्बा 14.8100 हेक्टेयर अर्थात 37 एकड़ भूमि में से मात्र 5 एकड़ भूमि को विद्युत सब स्टेशन हेतु सुरक्षित रखे जाने के अलावा लगभग तीन एकड़ भूमि लगी भूमि को पूर्व में विद्युत मंडल दर्ज किए गए। शिकायत का निराकरण करते हुए अतिरिक्त 3 एकड़ भूमि को उनकी शिकायत के आधार पर छोड़ा जा चुका है। जिसे अब पुनः अनाआवेदक सहित अन्य 22 ग्राम वासियों के विरुद्ध शिकायत दुर्भावपूर्ण एवं परेशान करने की नीयत से पेश किए जाने के कारण शिकायत को निरस्त किया जाना चाहिए। ऐसा ग्राम वासियों का कहना है। जिसका आवेदन तहसील कार्यालय में किया गया है। अब आने वाले समय में ही पता चल पाएगा। किस प्रकार के कार्यवाही इन ग्रामीणों के ऊपर की जाएगी। फिर हाल विद्युत कंपनी के शिकायत के आधार पर उक्त जगह से अतिक्रमण को हटाया गया है।

मौके पर निहित, लताबाई ,मनोज कुमार, राजेंद्र, चेतन ,मनहरण ,गोपी, केजू राम, कीर्तन ,त्रिलोक, संजय ,चंद्रकांत, मुरली, हेमलाल, छन्नू ,बली, हेमलाल, कुंदन ,राजेश, हेमंत, जागृत, राजेश सहित द्रोपती, शुकवारो, ममता ,दुर्गा , फूलेश्वरी, वीणा, गुलाब ,नीरा ,तामेश्वरी गंगा उपस्थिति रही

विज्ञापन 

त्रि स्तरी पंचायत चुनाव : आरक्षण के वजह से संभावित उम्मीदवार नहीं पेश कर पा रहे हैं दावेदारी

रानीतराई 28 दिसंबर :  पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चार जिला पंचायत क्षेत्र है जिसमें वर्तमान में तीन कांग्रेस के और एक बीजेपी के जिला...

पत्रकारिता में विशिष्ट योगदान के लिए आनंदराम पत्रकारश्री का सम्मान

पाटन 28 दिसंबर। राष्ट्रीय किसान दिवस पर बहेराडीह (जांजगीर-चाम्पा) में किसान, पत्रकार और धरोहरों के संरक्षकों के सम्मान में समारोह आयोजित हुआ। जिसमें महासमुंद...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है