करन साहू, रानीतरई 29 जुलाई : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बीजाभाठा में स्ट्रीट लाइट के खंभे हो गया है जर्जर।विभाग को गुहार लगाकर थक चुके है सरपंच।ग्राम पंचायत के सरपंच डॉ रामनाथ साहू ने पाटन के गोठ रिपोर्टर करन साहू से जानकारी शेयर करते हुए कहा कि गांव में तीन बिजली खंभे जर्जर हो गया है आधिकारी कर्मचारी को कई बार अवगत कराया गया है लेकीन किसी के ध्यान इस क्षति ग्रस्त बिजली खंभे पर नहीं जा रहा है अगर पोल गिरता है तो बड़ी दुर्घटना हो सकता है।