करन साहू, पाटन 30 जुलाई : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में अस्त व्यस्त खड़ी है इलाज कराने आए मरीजों कि दुपहिया वाहन। आपको बता दें लोगों के सुविधा के लिए छत्तीसगढ़ का शासन के द्वारा निशुल्क का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था विगत कई वर्षों से किया जा रहा है। जंहा कई रोगों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर कार्यरत है और आम लोगों को सुविधा प्रदान कर रहे हैं। जिसमें जन समुदाय के सहयोग से सुचारू रूप से चल रहा है। लेकिन कुछ लोगों की न समझ की वजह से गाड़ी पार्किंग में खड़े न करने के बजय अस्पताल के सामने ही रख देते है। जिससे एंबुलेंस तक को जगह नहीं मिल पाती जिससे इमरजेंसी के समय आने जाने पर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हर चीज के लिए लोगो बोलना ठीक भी नहीं लगता खुद की सुविधा के लिए अपने आपको व्यवस्थित रखना भी हमारी जिम्मेदारी बनती है।