जामुल 28 जनवरी : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका जामुल से करंजा भिलाई पहुंच मार्ग के मद्य सड़क के बीचों बीच पेय जल पाइप लाइन फूट गया है।जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा।
आपको बता दे कि पेय जल पाइप लाइन पूरी तरह टूट गया है जिससे पानी बहुत ज्यादा बह रहा और पानी खेत तक जा रहा है। मानो खेत की सिंचाई हो रही है। आने जाने वाले लोगो का कहना है कि विगत 15 दिनों से यही हाल है। जल्द सुधार नहीं किया गया तो सड़क में दुर्घटना होने की संभावना बड़ सकता।