मोतीपुर 28 जून : पाटन विकास खंड के संकुल बटंग के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बटंग में शासन के निर्देशानुसार संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। जंहा प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित डॉ घनश्याम कौशिक जनपद सदस्य पाटन व ग्राम पंचायत बटंग के सरपंच श्रीमती मिथलेश चौबे व अन्य उपस्थित अतिथियों के द्वारा नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया।
अतिथियों ने आशीर्वाद वचन स्वरुप अपने उद्बोधन मे कहा कि पुस्तक हमारा सबसे अच्छा मित्र है और जो अपने मित्र को हमेशा अपने पास रखते है और शिक्षकों के निर्देशों का पालन करतें है वे जीवन मे आगे बढ़कर अच्छे नागरिक बनकर समाज व राष्ट्र निर्माण मे अपना सहयोग प्रदान करतें है।पढ़ाई को हमेशा सर्वोपरि रखना चाहिए और लक्ष्य बनाकर अध्ययन करना चाहिए।
कार्यक्रम मे अशोक निषाद,कोमल वर्मा,अरविन्द चौबे,तुला राम वर्मा, श्रीमती चमेली ठाकुर, सरस्वती वर्मा, संकुल केंद्र बटंग के प्राचार्य श्रीमती बबीता देवगड़े, संकुल समन्वयक ब्रम्हानंद नायक, पूर्व माध्यमिक शाला औरी के प्रधान पाठक संतोष शर्मा, पूर्व माध्यमिक बटंग के प्रधान पाठक लोमन सिंह साहू, प्राथ शाला बटंग के प्रधान पाठक कृष्णकुमार शर्मा, भाठागांव के प्रधान पाठक पुष्कर साहू, प्राथ शाला औरी के प्रधान पाठक इंद्र जीत कौशरिया, हाई स्कूल बटंग के व्याख्याता श्रीमती पूर्णिमा ठाकुर,श्रीमती मीनाक्षी चंद्राकर, पूर्व माध्यमिक शाला बटंग के शिक्षिका श्रीमती भूवनेश्वरी रानी चंद्राकर, श्रीमती राजश्री डोंगरे सहित शाला के बच्चे व ग्रामीण मौजूद रहे।