पाटन 04 नवंबर : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चार जिला पंचायत क्षेत्र में पिछले पंचवर्षीय त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री के क्षेत्र होने के बावजूद भी दो क्षेत्र क्रमांक में कांग्रेस और दो क्षेत्र क्रमांक में बीजेपी ने जीत हासिल की थी। जिसमें जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 में अशोक साहू 11 में दुर्गा कमलेश नेताम कांग्रेस पार्टी के उम्दीवार के रूप में जीत हासिल किया था। वही क्षेत्र क्रमांक 09 में हर्षा लोकमनी चंद्राकर और 10 में मोनू साहू जीत हासिल की थी लेकिन बीच में मोनू साहू ने कांग्रेस प्रवेश कर कांग्रेस की सीट बढ़ाकर तीन कर दिया।अब देखना यह है कि क्षेत्र क्रमांक 12 से फिर से अशोक साहू और नारद साहू मैदान में होंगे। क्योंकि लगातार छाया जिला पंचायत सदस्य के रूप में कार्य करते नजर आ रहे है युवा भाजपा नेता नारद साहू या फिर कोई और नया चेहरा मैदान में होंगे, यह अभी चर्चा का विषय बना हुआ है। वही क्षेत्र क्रमांक 11 की बात करें तो यहां आरक्षित सीट से दुर्गा कमलेश नेताम ने जीत हासिल किया था, वही अरुण ठाकुर को हार का सामना करना पड़ा।
उसके बाद क्षेत्र क्रमांक 09 का आता है जहां से भाजपा नेत्री पूर्व जनपद पंचायत पाटन के अध्यक्ष हर्षा लोकमनी चंद्राकर अपनी जीत हासिल की है और जयश्री वर्मा को हार का मुंह देखना पड़ा। आज भी हर्षा लोकमनी चंद्राकर अपने क्षेत्र सहित पूरे पाटन विधानसभा में मंच पर नजर आते दिखाई पड़ती है उनकी सक्रियता किसी से छुपी नहीं है। छाया जिला पंचायत सदस्य के रूप में जयश्री वर्मा की भी सक्रियता देखी जा रही है। अब हम बात करें उत्तर पाटन के क्षेत्र क्रमांक 10 मोनू साहू पूर्व भाजपा नेता जो वर्तमान में कांग्रेस के बड़े नेता और जिला पंचायत सभापति के रूप में जनहित के कार्य करते हुए उभर कर उत्तर पाटन में सामने दिख रहे हैं। जहां पर संजय यदु भी छाया जिला पंचायत के रूप में लगातार उत्तर पाटन के कार्यक्रम में शामिल होकर जनता को एहसास करते हुए नजर आते हैं। अब देखना यह है कि इस पूरे चार जिला पंचायत क्षेत्र में पाटन विधानसभा के पुराने चेहरा ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवार बनेंगे या फिर और कोई नया चेहरा शामिल होंगे और कौन होगा नया चेहरा।
क्या ये हो सकते है नया चेहरा। सबसे पहले दक्षिण पाटन का देखिए क्षेत्र क्रमांक 11 और 12 के नया चेहरा भाजपा से,चंद्रिका साहू, डॉ हिमाचल साहू,धनराज साहू, निर्मल जैन,अजय बघेल वही कांग्रेस से देवकुमार निषाद, भूपेंद्र बघेल रूपेंद्र शुक्ला,लेखनी वर्मा, रूपचंद साहू, जय प्रकाश चंद्राकर।
मध्य और उत्तर पाटन पाटन से भाजपा खेमलाल साहू दिव्या कलिहारी,सुरेंद्र साहू,राजेश चंद्राकर,प्रणव शर्मा,राजू साहू,प्रकाश चंद्राकर, हरिशंकर साहू कांग्रेस से किरण चंद्राकर,मनोज साहू उर्वशी वर्मा, जागेत्री साहू अर्चना यादव हो सकते है।
अब इसका फैसला आरक्षण होने के बाद ही पता चलेगा कौन लड़ेगा या किसको टिकट मिलेगी और कौन बनेगा जिला पंचायत सदस्य यह आने वाला समय बताएगा अभी सक्रियता के आधार पर नाम की चर्चा की जा रही है।