रानीतराई 20 अगस्त : छत्तीसगढ़ लोक निर्माण विभाग के द्वारा दुर्ग जिला अंतर्गत धमतरी जिले से लगे सीमा पर खारु नदी में बृज (सेतु )निर्माण लगभग 20 वर्ष पहले किया गया है जो पाटन विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत कौही और कुरूद विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत सिलघट को जोड़ती हैं। जिसका देखरेख के अभाव में कहीं-कहीं पर डैमेज हो गया है जिससे निर्माण में लगे छड़ नजर आ रहा है। समय रहते यदि इस पर संधारण का कार्य नहीं किया गया तो आने वाला समय में बड़ी दुर्घटना होने की संभावना दिख रही है।