छत्तीसगढ़ के धरोहर भोजली महोत्सव के कार्यक्रम लोधी पारा रानी अवंती बाई चौक एवं जिला दुर्ग के ग्राम चीचा में मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान हुवे। घनश्याम वर्मा प्रदेश अध्यक्ष छ.ग लोधी समाज और उन्होंने कहा की मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे घर और पूरे छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से बहनों का स्नेह और आशीर्वाद मिला, आज *रक्षाबंधन* के पावन अवसर में हमर छत्तीसगढ़ धरोहर भोजली महोत्सव, के कार्यक्रम लोधी पारा रानी अवंती बाई चौक जिला दुर्ग के ग्राम चीचा में बहन यशोदा वर्मा विधायक खैरागढ़ एवं लोधी समाज के महिला प्रदेश अध्यक्ष बहन दशमत जंघेल तथा कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ो बहनों ने मेरे कलाई में राखी बांधी मैं दोनों बहनों के एवं समाज के बहनों की सम्मान और सुरक्षा के लिए वचनबद्ध हूं और सभी बहनों को धन्यवाद दिये इसी तरह प्यार दुलार बनाये रखे।
दुर्ग जिला बोरी सर्किल रक्षाबंधन एवं भोजली महोत्सव पावन अवसर पर लोधी पारा वीरांगना रानी अवंती बाई चौक दुर्ग जिला के ग्राम चीचा में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री घनश्याम वर्मा प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ लोधी समाज कार्यक्रम के अध्यक्षता दुर्ग जिला अध्यक्ष आदरणीय श्री बनऊ सिंह वर्मा जी अति विशिष्ट अतिथि माननीय श्री मति यशोदा नीलांबर वर्मा खैरागढ़ विधायक माननीय श्री बिष्णु लोधी प्रदेश कोषाध्यक्ष लोधी समाज छत्तीसगढ़ माननीय श्री विमल पटेल जी अंकेक्षक प्रदेश लोधी समाज छत्तीसगढ़ माननीय श्री जीवन वर्मा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्ग प्रदेश लोधी समाज के संरक्षक माननीय श्री किशोर वर्मा जी विशिष्ट अतिथि आदरणीया श्रीमती दशमत जंघेल महिला प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ लोधी समाज माननीय श्री सुरेश सिगौर युवा प्रदेश अध्यक्ष लोधी समाज छत्तीसगढ़ श्री माननीय अशोक कुमार वर्मा प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय लोधी अधिकारी कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ श्री माननीय जयप्रकाश कौशिक प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ लोधी समाज श्री माननीय मुगेशवर वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष लोधी समाज छत्तीसगढ़ श्री उत्तम जंघेल जिला अध्यक्ष राजनंदगांव श्री माननीय श्री गोवेद्भ पटेल जी जिला पंचायत सदस्य एवं जिला अधयक्ष लोधी समाज बेमेतरा श्री नरेश पटेल कोषाध्यक्ष लोधी समाज दुर्ग जिला बसंत सिंगौर जिला उपाध्यक्ष लोधी समाज दुर्ग श्री रवि सिंगौर युवा अध्यक्ष जिला लोधी समाज दुर्ग श्री नंदलाल वर्मा सर्किल अध्यक्ष बोरी श्री कृष्णा पटेल मंडल अध्यक्ष बोरी एवं अन्य अतिथिगण बोरी सर्किल के समस्त स्वजाति बंधु गण उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें हमारे मुख्य अतिथि माननीय श्री घनश्याम वर्मा ने अपने उद्बोधन में श्री वर्मा ने कहा कि आज प्रेम स्नेह का प्रतीक भाई-बहन का रक्षाबंधन के साथ हमारे पारंपरिक त्योहार भोजली महोत्सव के आप सभी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं लोधी समाज आज सभी क्षेत्र में अग्रणी है जैसे कि हमारे उत्तर प्रदेश के माननीय श्री दाऊ कल्याण सिंह पूर्व मुख्यमंत्री ने राम मंदिर निर्माण में आम भूमिका निभाई पद का कभी लालसा नहीं था वैसे ही हमारे मध्य प्रदेश के माननीय पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने राम मंदिर बनाने में अहम भूमिका निभाई देश के लिए है हमारे लोधी समाज त्यागी समाज है जो समाज के मान सम्मान के लिए पद को त्याग देते हैं ऐसे त्यागी समाज हम सभी को अनुसरण कर उनके बताएं मार्ग पर चलना है वीरों का समाज है वीरों की कथाएं हमारे समाज में भरे हैं कृषक एवं जल कल्याण करने के लिए हमारे लोधी समाज जाने जाता है सदैव अग्रसर रहता है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माननीय श्री बनऊ सिंह श्री वर्मा जी ने कहा कि आए हुए समस्त अतिथि का अभिनंदन करता हूं एवं भगवान लोधेश्वर से प्रार्थना करता हूं की स्वस्थ रहें एव सभी कृषक का उन्नति हो क्योंकि हमारे समाज कृषक के नाम से जाना जाता है आने वाले समय समय भोजली त्यौहार और दुगना उत्सव के साथ मनाएंगे खैरागढ़ विधायक माननीय श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा ने अपने उद्बोधन में रक्षाबंधन एवं भोजली महोत्सव के शुभेच्छा भेंट की मनोकामना पूर्ण हो ऐसी प्रार्थना लोधेश्वर महादेव से करती हूं हमारे लोधी समाज सदैव उन्नति और प्रगति पर अग्रसर हो प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय श्री जयप्रकाश कौशिक जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज के एकता अखंडता प्रभुता बनाए रखना है और कंधे से कंधे मिलाकर सभी पदाधिकारी गण समाज के उत्थान के लिए कार्य करें सुरेश सिगौर युवा प्रदेश अध्यक्ष लोधी समाज छत्तीसगढ़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवा साथियों को ऊर्जा वर्धन करते हुए कहा कि युवा साथी समाज के लिए महत्वपूर्ण अंग होते हैं हमारे प्रदेश युवा तरनई को जोश भरते हुए कहा कि हमें समाज के प्रति जागरूकता एवं सहयोग आत्मक कार्यों में विशेष ध्यान देना है एवं रक्तदान के अवसर मिलता है बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है एवं एक पेड़ अपने मां के नाम से लगाने अपील की समाज को उन्नति और प्रगति को ले जाने के लिए आज हमारे युवा साथियों का महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बनता है कि हम अपने समाज को शिक्षक के क्षेत्र में रोजगार के क्षेत्र में कृषि के क्षेत्र में राजनीतिक विभिन्न क्षेत्र में अग्रसर होने की आवश्यकता है तत्पश्चात मंच में भाई बहन अटूट प्रेम त्यौहार के अवसर पर खैरागढ़ के विधायक माननीय श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा जी ने प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री घनश्याम वर्मा के कलाई पर राखी बांधे एवं मिष्ठान से मुंह मीठा करा कर आशीर्वाद लिया माननीय श्रीमती दशमत जंघेल जी महिला प्रदेश अध्यक्ष लोधी समाज छत्तीसगढ़ राज्य हमारे प्रदेश अध्यक्ष श्री वर्मा जी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर आशीर्वाद लिया बहनों ने मेरे कलाई में राखी बांधी मैं दोनों बहनों को एवं समाज की सभी बहनों को सम्मान और सुरक्षा के लिए वचनबद्ध हू और सभी बहनों को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर सामाजिक गणमानिय स्वजाति बंधु उपस्थित थे विजय वर्मा जिला पंचायत सदस्य भारत वर्मा भोथी वाले अशोक वर्मा पीलाराम पटेल ओमकार बघेल टीभुलाल वर्मा नरोत्तम वर्मा राधेलाल वर्मा बोरेलाल वर्मा सुदर्शन वर्मा चंद्रशेखर वर्मा सुरेंद्र वर्मा बीरभंज वर्मा प्रीतम लोधी रामरतन वर्मा नेतराम कुंभकरण राकेश उधो संतोष राजेंद्र उर्मिला उप सरपंच सहित हजारों संख्या में कृष्णा गुलाबचंद मंच संचालक संतोष शिवकुमार मातृशक्ति समस्त लोधी समाज बोरी सर्किल ग्राम शिक्षा।