संत कबीर पब्लिक स्कूल में हुआ सांस्कृतिक उत्सव, बच्चों का किया सम्मान

भिलाई -3 –  संत कबीर पब्लिक स्कूल जी केबिन चरोदा में सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अतिथि सुजीत बघेल, रामकुमार साहू, बेनुराम साहू, पार्षद प्रेमलता चंद्राकर, कुमारी गीता वर्मा, अर्जुन सिंह साहू, डेरहाराम साहू, विनोद साहू, डाक्टर नीता साहू, अरुण कुमार साहू, अंजू साहू, ओमन निर्मलकर, हर्षित साहू थे। सर्वप्रथम रामकुमार साहू, चंचल साहू, अर्जुन सिंह साहू, डेरहाराम साहू जी के द्वारा मां सरस्वती, संत कबीर दास जी के पूजा कर तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंम किया गया।

सर्व प्रथम स्कूल प्रिंसिपल मोनाली पाल मैम, कविता पाटिल और संगीता प्रजापति द्वारा मां सरस्वती वंदना करते हुए, कार्यक्रम के अथितियो के लिए स्वागत गीत का गायन किया गया।
बच्चों के द्वारा एकल नृत्य, समूह नृत्य, नाटक मंचन किया गया। कविता वाचन, उड़िया भाषा नृत्य समूह के द्वारा किया गया। आनंद मेला के सभी बच्चों के पालकों को पुरुस्कृत अतिथियों द्वारा किया गया। खेल कूद में शामिल बच्चों को भी मैडल, प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में क्रॉफ्ट में शामिल सभी बच्चों को भी पुरुस्कृत अतिथियों द्वारा किया गया जिसमें दीपावली क्रॉफ्ट, नवरात्रि क्रॉफ्ट के विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विशेष सहयोग संदीप पाटिल, संभू पाल, संगीता प्रजापति, हिमांशु पाण्डे, ईश्वरी प्रसाद राउत, मनोज पासी, सेशोदेव बाग, चांदनी पासी, महिमा नेताम, हर्षित पांडे का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम का संचालन दयादास साहू स्कूल संचालक द्वारा किया गया वही आभार प्रकट कविता पाटिल उपासना हरपाल मैम द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में स्कूल प्रिंसिपल मोनाली पाल मैम, कविता पाटिल, दिव्या थापा मैम ,उपासना हरपाल, रक्षा दुर्गा, यशिका कश्यप मैडम, स्कूल सहायिका संतोषी नेताम, दयादास साहू, सहित सभी बच्चों पालकों सहित दर्शक वर्ग उपस्थित रहे।

विज्ञापन 

अमलेश्वर ; हार्टफुलनेस योगाश्रम पहुंचे मुख्यमंत्री श्री साय, योगगुरु से किया मुलाकात,मनोयोग में हुए शामिल

दुर्ग ; आज 22 अप्रैल 2025 को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय दुर्ग जिला पाटन विधानसभा के अमलेश्वर स्थित हार्टफुलनेस योगाश्रम में योगगुरु कमलेश...

सभापति प्रणव शर्मा हुए ‘सेजेस’ घुघुवा में विश्व पृथ्वी दिवस कार्यक्रम में शामिल

पाटन : वन एवं पर्यावरण स्थाई समिति के सभापति प्रणव शर्मा स्वामी आत्मानंद स्कूल ग्राम घुघुवा(क) में आज विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है