अम्लेश्वर 03 फरवरी : अम्लेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगरपालिका परिषद अमलेश्वर वार्ड क्रमांक 04 में अज्ञात चोर के द्वारा चोरी को अंजाम दिया गया है आपको बता दे चोरी खूबी राज सोनकर के बाड़ी में हुई है।
मिली जानकारी के नगर पालिका परिषद के चुनाव में वार्ड क्रमांक 07 से निर्दलीय प्रत्याशी है खुबीराज सोनकर। जिसके घर से ताला तोड़कर गोदरेज,गल्ला का तोड़फोड़ कर चोरी किया गया है। लगभग 50-60 हजार नगदी कुछ सोने एवं चांदी के गहने चोरी होने की जानकारी खूबी राज सोनकर के द्वारा मीडिया को शेयर किया गया है। साथ ही 112 को सूचना दिया गया जिस पर तुरंत संज्ञान में लेकर मौके का निसिक्षण पुलिस के द्वारा किया गया है।