करन साहू,अम्लेश्वर 27 जुलाई : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका अम्लेश्वर में आज 27 जुलाई को उत्तर मंडल पाटन के कार्यसमिति के बैठक आयोजित किया गया।आपको बता दे कि उक्त बैठक में त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव और नगरी निकाय चुनाव के संबध में किया गया जंहा कार्यकर्ताओं को लगन से काम करके अपने प्रत्याशी को जीतने की बात कही गई।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा और उत्तर मंडल प्रभारी रविशंकर सिंग रहे। साथ में मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर,जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर रहे।मंच पर उपस्थित रहे जनपद सदस्य डॉक्टर घनश्याम कौशिक, उतरा सोनवानी,रेवती सोनकर,महामंत्री कैलाश यादव,युवा मोर्चा अध्यक्ष मोहन साहू,नगर अध्यक्ष आलोक पाल, गायत्री साहू ,रामाधार साहू,चेतन देवांगन सासंद प्रतिनिधि राजेश चंद्राकर, फेरहा राम धीवर रहे।
कार्य समिति को संबोधित करते हुए अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा ने कहा कि जैसे विधान सभा में और लोकसभा में भाजपा के सरकार बनाए हो वैसे ही अब नगर और त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा के जनप्रतिनिधि का चुनाव करना है और प्रदेश सरकार और भारत सरकार के योजना से आम लोगो को लाभ पहुंचाना है। डबल इंजन के सरकार के जनकल्याण कारी योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति को मिले जिस पर जनप्रतिनिधी बन कर कार्य करना है।
मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधान मंत्री मन की बात को अपने अपने बूथ कार्यकर्ता के साथ 28 जुलाई को सुनना है। 04 अगस्त के हरेली मानना है आदिवासी दिवस भी मानना है और फिर 15 अगस्त को बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व को मनाना है। साथ ही आने वाले सभी तीज त्यौहार को उत्साह पूर्वक मनाया जायेगा साथ ही 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी जयंती मनाया जायेगा और देश के यशस्वी प्रधान मंत्री के जन्मदिन को सुसान दिवस के रूप में पखवाड़ा दिवस मनाया जायेगा।
मंडल प्रभारी रविशंकर सिंग ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए नगर पालिका अम्लेश्वर भाजपा पार्टी पार्षद और अध्यक्ष का चुनाव करना है जिससे नगर की विकास को गति प्रदान किया जा सके और साय सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर नगर को विकास की एक नई दिशा में लेकर जा सके। वही कार्यक्रम पश्चात तीन लोगो ने भाजपा पार्टी का गमछा भी पहना।जिसमे टिसेन भगत, राजेश श्रीवास्तव,राजेश ने की भाजपा प्रवेश
इस अवसर पर महामंत्री राजू साहू,रवि सिंगौर, कमलेश साहू, लक्ष्मी देवांगन, सुनीता साहू, भारती यादव, विकास सोनी, शिवा साहू,अशोक निषाद, टीकाराम साहू, धर्मेंद कौशिक, कामता पटेल, टिकेंद्र वर्मा, रविकांत कौशिक, मनीष कोसले, कुमार साहू, रामकुमार साहू, ओमप्रकाश साहू, बीरू सिंगौर, विनोद अग्रवाल, राजेश साहू, तामरधावज साहू,अमित, धर्मेन्द्र सोनकर , दयानंद सोनकर , दिनेश शर्मा, रामा साहू, हेमंत, विक्रांत कौशिक, ओंकार, ध्रुव निषाद, घनश्याम चौहान, कार्तिक निषाद,राहुल साहू , कुलदीप, जनक साहू अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री कैलाश यादव ने किया। आभार प्रकट नगर अध्यक्ष आलोक पाल ने किया।