पाटन 4 मार्च : नगर पंचायत पाटन क्षेत्र अंतर्गत बठेना रोड पाटन मैत्री विद्या निकेतन के पास गैरेज खुला हुआ है जो एक सरदार का है वहां पर चार पहिया वाहनों के साथ एग्रीकल्चर में काम आने वाले गाड़ियों का रिपेयरिंग की जाती है लेकिन मजेदार बात है कि ये गैरेज वाले आधा रोड पर कब्जा करके अपना दुकान का संचालन करता है रिपेरिंग का कार्य करता है। जिससे आने जाने वाले लोगों को भारी असुविधा होती है है। शहर के अंदर और ऐसे कई दुकान है जहां पर रोड जाम रहता चाहे भरर चौक की बात हो या और किसी जगह का जिस पर स्थानीय प्रशासन को ध्यान देना चाहिए और दुकान संचालक का अतिक्रमण को हटाना चाहिए। इसी रोड से स्कूली बच्चे का आना जाना तो रहता ही वही आई टी आई करने वाले बच्चे भी इसी मार्ग का इस्तेमाल करते है। और तो और मंदिरा प्रेमी भी इस रोड पर आना जाना करते है। ऐसे में गैरेज में गाड़ी बनाने वाले या गैरेज मालिक के द्वारा रोड पर गाड़ी खड़ा करना लोगो के लिए दिक्कत पैदा करता है आवागमन प्रभावित होता है।
उक्त विषय में पाटन के गोठ रिपोर्टर करन साहू ने नगर पंचायत पाटन के सीएमओ से जानकारी लिया तो उन्होंने कहा की रोड जाम होने की जानकारी मिल रहा कार्यवाही करेंगे कोई भी दुकान दार रोड पर कब्जा करके अपना दुकान संचालन नही कर सकता रोड लोगो के आवागमन के लिए होती है।