पाटन की बड़ी खबर: रोड पर है गैरेज स्थानीय प्रशासन है मौन ,आवागमन होती है बाधित

विज्ञापन 

पाटन 4 मार्च : नगर पंचायत पाटन क्षेत्र अंतर्गत बठेना रोड पाटन मैत्री विद्या निकेतन के पास गैरेज खुला हुआ है जो एक सरदार का है वहां पर चार पहिया वाहनों के साथ एग्रीकल्चर में काम आने वाले गाड़ियों का रिपेयरिंग  की जाती है लेकिन मजेदार बात है कि ये गैरेज वाले आधा रोड पर कब्जा करके अपना दुकान का संचालन करता है रिपेरिंग का कार्य करता है। जिससे आने जाने वाले लोगों को भारी असुविधा होती है है। शहर के अंदर और ऐसे कई दुकान है जहां पर रोड जाम रहता चाहे भरर चौक की बात हो या और किसी जगह का जिस पर स्थानीय प्रशासन को ध्यान देना चाहिए और दुकान संचालक का अतिक्रमण को हटाना चाहिए। इसी रोड से स्कूली बच्चे का आना जाना तो रहता ही वही आई टी आई करने वाले बच्चे भी इसी मार्ग का इस्तेमाल करते है। और तो और मंदिरा प्रेमी भी इस रोड पर आना जाना करते है। ऐसे में गैरेज में गाड़ी बनाने वाले या गैरेज मालिक के द्वारा रोड पर गाड़ी खड़ा करना लोगो के लिए दिक्कत पैदा करता है आवागमन प्रभावित होता है।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

उक्त विषय में पाटन के गोठ रिपोर्टर करन साहू ने नगर पंचायत पाटन के सीएमओ से जानकारी लिया तो उन्होंने कहा की रोड जाम होने की जानकारी मिल रहा  कार्यवाही करेंगे कोई भी दुकान दार रोड पर कब्जा करके अपना दुकान संचालन नही कर सकता रोड लोगो के आवागमन के लिए होती है।

वृंदावन की नगरी से आये सुश्री अंशिका देवी जी श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में आज लगेगा विराम

अम्लेश्वर 19 जनवरी : पाटन विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महुदा मे बह रहे भागवत गीता रसपान का अंतिम दिवश आज लगातार सात दिनो...

खुडमुड़ा में आज गुहा निषाद राज जयंती के साथ भव्य मड़ई मिलन समारोह

अम्लेश्वर 19 जनवरी : नगर पालिका परिषद अमलेश्वर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खुडमुड़ा में आज 19 जनवरी को निषाद राज गुहा जयंती के शुभ अवसर...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है