पाटन 10 अक्टूबर: किसान नेता राकेश ठाकुर के संयोजन में प्रतिवर्ष धौंराभांठा में होने वाले आयोजन विजयादशमी (दशहरा) पर्व इस बार 12 अक्टूबर दिन शनिवार को किया गया है। प्रतिवर्षानुसार इस बार भी दशहरा का पर्व यादगार पल के रूप में धौराभांठा के इतिहास में दर्ज होगा।मुख्य आयोजक किसान नेता एवं पूर्व सभापति जिला पंचायत दुर्ग राकेश ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि राम लीला मंचन के बाद भव्य आतिशबाजी की जाएगी जो आकर्षण का केंद्र रहेगा। आतिशबाजी समापन के बाद छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय गायक जस भजन सम्राट दुकालू यादव का लाइव प्रस्तुति होगा।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक श्री ठाकुर ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों को उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद लेने आग्रह किया है।