कुम्हारी 26 जून । नगर के स्टेशन चौक से महामाया मंदिर मार्ग के किनारे स्थित शासकीय भूमि पर वार्ड क्रमांक 15 के रूपनगर उड़िया बस्ती वासियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर निस्तार किया जा रहा था, उक्त भूमि पर नगरपालिका परिषद कुम्हारी द्वारा आम नागरिकों की सुविधा हेतु नाली निर्माण किया गया था । साथ ही नगर के प्रमुख प्रवेश द्वार के रूप में इस व्यस्ततम मार्ग में अवैध कब्जे से आवागमन प्रभावित हो रहा था ।
जिस पर संज्ञान लेते हुए नगरपालिका परिषद कुम्हारी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी महेश सिंह राजपूत के आदेशानुसार कार्यवाही करते हुए राजस्व निरीक्षक राकेश साहू के नेतृत्व में अनधिकृत कब्जा हटाया गया । स्थानीय नागरिकों ने इसका विरोध करते हुए शीघ्र सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग कार्रवाई स्थल पर उपस्थित नायब तहसीलदार रवि विश्वकर्मा से की ।
इस संबंध में नगरपालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने बताया कि इस मामले में मुझे कोई जानकारी नहीं दी गई है । वहीं उन्होंने कहा कि वे नगर विकास एवं स्वच्छता की दृष्टि से आमजन को बिना किसी भी प्रकार से कष्ट अथवा क्षति पहुंचाते हुए कार्यवाही करने के पक्षधर हैं ।
वर्सन
अवैध कब्जे के कारण मुख्य मार्ग संकीर्ण हो गया था आवागमन सुचारू रूप से संचालित किए जाने और चूंकि नाली भी इससे अवरूद्ध हो गया था जिसके कारण अपशिष्ट जल इस मार्ग से निकल नहीं पा रहा था ।आम नागरिकों की तथा लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अनुविभागीय अधिकारी के आदेशानुसार त्वरित कार्रवाई पालिका प्रशासन कुम्हारी द्वारा किया गया ।
-नेतराम चंद्राकर
मुख्य नगरपालिका अधिकारी