करन साहू ,दुर्ग 07 जुलाई – पीएम योजना के अंतर्गत केन्द्र सरकार की तरफ़ से एक नई योजना की शुरुआत की गई है।जिसका नाम पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना है।
इस योजना के अंतर्गत लोगों को व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है और इसका साथ ही लोगों को 500 रुपेय प्रतिदिन स्टाइपेन्ड भी दिया जा रहा है।इसके साथ उन्हें उनके व्यवसाय हेतु टुलकीट खरिदने के लिए 15,000 रुपेय भी सरकार की तरफ़ से दिए जायेगा जो उन्हे सरकार को लौटाने की आवश्यकता नहीं है।वही कार्यरत नाई के ट्रेनिंग मे अभिषेक सेन ने बताया कि 1 सप्ताह का ट्रेनिंग दिया जाता है, जो पुरा करना रहता है, वहा सभी प्रकार का सभी योजनाओं के बारे बताया जाता है।
ट्रेनर मेडम श्रीमती रंजना सिंह,बसंत सेन, अमित सेन, दुर्गेश सेन, चेतन सेन, दिनेश सेन ,संतोष सेन, किरन, तुलसी, जिऋॉसा,सहित समस्त लाभ लेने वाले लडका, लडकी उपस्थित रहे।