पाटन 8 अप्रैल : छत्तीसगढ़ लोधी समाज के पदाधिकारी पहुंचे ग्राम -चक्रवाय (मारो ) मे स्व सरोज कुमार राजपूत जी दशगात्र कार्यक्रम मे प्रदेश अध्यक्ष लोधी समाज घनश्याम वर्मा शामिल होकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की एवं श्रद्धांजलि अर्पित किए और शोककुल परिवार को सवेदना वक्त किये।
इस दौरान युवा लोधी समाज प्रदेश अध्यक्ष सुरेश सिंगौर, जिला पंचायत सदस्य व जिलाध्यक्ष लोधी समाज बेमेतरा गोवेंद्र पटेल, विश्वानाथ राजपूत ,जयप्रकाश लोधी,मोहिंदर वर्मा, रामप्रकाश लोधी, मुकचुंद वर्मा, सहित समाज के अन्य वरिष्ठ जन मौजूद रहे।