पाटन 8 अप्रैल : छत्तीसगढ़ समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश सिंगौर ने दुर्ग के जिला अध्यक्ष बनऊ सिंह वर्मा एवं महासचिव उधो जंघेल के स्वीकृति तथा छत्तीसगढ़ राज्य लोधी समाज अध्यक्ष घनश्याम वर्मा के अनुमोदन उपरांत समाज सेवा के क्षेत्र में किए गए सराहनीय योगदान एवम समाज हित के लिए कार्य करने की अभिरुचि को ध्यान में रखते हुए प्रदेश संगठन की सर्वसम्मति से रवि सिंगौर,ग्राम सांकरा तहसील पाटन जिला दुर्ग निवासी को युवा जिला अध्यक्ष दुर्ग के पद पर मनोनयन किया
युवा नेता रवि सिंगौर को उज्जवल भविष्य के लिए संगठन की ओर से शुभकामनाएं बधाई दिए ।
इस दौरान प्रदेश कोषाध्यक्ष विष्णु लोधी रायपुर जिलाध्यक्ष अधीन जंघेल प्रदेश सचिव कृष्णा सिंगौर, महामंत्री उद्यो जंघेल, जिलाउपाध्यक्ष बसंत सिंगौर, द्वारका कौशिक प्रदेश कार्यकारिणी,सर्किल अध्यक्ष ड़ालू राम जी, मुगेश्वर जी,नरेन्द जंघेल,मनहरण सिंगौर,कामता सिंगौर, नरोत्तम सिंगौर, देवकुमार सिंगौर, रोशन सिंगौर,घनश्याम कौशिक,छगन सिंगौर, अवध सिंगौर,परमेश्वर सिंगौर,सहित अन्य सामजिक वरिष्ठ जन मौजूद रहे।