पाटन : श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग श्री राम गोपाल गर्ग (भापुसे) क्षेत्र में अवैध रूप से शराब, सट्टा, अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही का निर्देश दिया गया था जिसके तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री अनंत साहू के दिशा निर्देश पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन श्री देवांश सिंह राठौर के मार्गदर्शन पर पाटन पुलिस द्वारा दिनांक 08.01.2024 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम सोरम निवासी लवकुश वर्मा के द्वारा अपने घर मकान कमरा अंदर मादक पदार्थ गांजा अवैध रूप बिक्री करने हेतु रखा है कि सूचना मिलने पर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर पाटन पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक ग्राम सोरम मुखबीर के बताये अनुसार ग्राम सोरम आरोपी के मकान का तलाशी पर एक लाल रंग के कपडा का थैला जिसमें सफेद पट्टी लगा हुआ जिसके अंदर भरा हुआ पालीथीन के अदंर अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ है जिसके संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा बताये कि वे मरोदा के किसी व्यक्ति के द्वारा लाकर छोडा गया बताये। उक्त आरोपी का मौके पर कार्यवाही कर आरोपी के खिलाफ थाना पाटन में अप.क्रं. 08/2024 धारा 20(ख)एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया आरोपी के कब्जे से एक लाल रंग की कपडा के थैला सफेद रंग पट्टी लगा हुआ पालीथीन के अंदर में भरी मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 02 किलो 297 ग्राम होना पाये जिसकी बाजारू कीमती 20 हजार रूपये एवं बिक्री रकम 500/- रूपये कुल जुमला कीमती 20,500/-रू. को जप्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है आरोपी लवकुश वर्मा पिता स्व. पंचराम वर्मा उम्र 45 वर्ष सा. ग्राम सोरम थाना पाटन जिला दुर्ग को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजकुमार लहरे ,उप निरी.सी.आर.ठाकुर, सउनि चंद्रशेखर सोनी , प्र.आर. 766 रोमन सोनवानी प्र.आर. चालक ठाकुर राम यादव ,आर. राजकुमार चंद्रा, अश्वनी, दिलेश्वर पठारे, होमन साहू , गुमान, सुनील साहू, हेमलाल चेलक, म.आर. राजेश्वरी की सहराहनीय भूमिका रही है।
क्रं0 अप0क्रं0/ धारा नाम आरोपी जप्ती
1 अपराध क्रं. 08/2024, 20(ख) एनडीपीएस एक्ट लवकुश वर्मा पिता स्व. पंचराम वर्मा उम्र 45 वर्ष सा. ग्राम सोरम थाना पाटन जिला दुर्ग छ0ग0मादक पदार्थ गांजा 02 किलो 297 ग्राम की. 20,000/- रूपये एवं बिक्री रकम 500/- रू. कुल जुमला कीमती 20,500/-रू.