स्टेशन मरोदा में विधायक ललित चंद्राकर का जोशिला स्वागत, 98 किलो लड्डुओ से तौला

भिलाई। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर को मंगलवार को स्टेशन मरोदा क्षेत्र में जोशिला स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस मौके पर विधायक ललित चंद्राकर को लड्डुओं से तौला गया। 98 किलो लड्डुओं का इस्तेमाल उन्हें तौलने में हुआ। इसके बाद इन लड्डुओं को स्टेशन मरोदा क्षेत्र के लोगों में बांट दिया गया। कार्यकर्ताओं व समर्थकों का इस प्रकार का अभिनंदन देख विधायक चंद्राकर अभीभूत हुए।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

दरअसल विधायक बनने के बाद विधायक ललित चंद्राकर पहली बार स्टेशन मरोदा क्षेत्र में पहुंचे। मंगलवार को जैसे ही वे क्षेत्र में दाखिल हुए वैसे ही समर्थकों ने फूल मालाओं से उन्हें लाद दिया। इस दौरान समर्थक इतने उत्साहित दिखे कि सभी ने मिलकर उन्हें लड्डुओं से तौल दिया। कुल 98 किलो लड्डुओं से उन्हें तौला गया और सभी लड्डू बांट दिए गए। यही नहीं अभिनंदन समारोह में विधायक ललित चंद्राकर को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।

 फेसबुक से जुड़े 

समर्थकों के स्वागत से अभीभूत विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र में उनकी यह जीत अकेले उनकी नहीं है। क्षेत्र के समर्पित कार्यकर्ताओं व माता बहनों की है। उन्होंने कहा कि जिस वादे के साथ प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है उन सभी वादों को पूरा किया जाएगा। प्रदेश में सुशासन होगा और लोगों की किसी भी समस्या का समाधान करने सातों दिन व 24 घंटे उपलब्ध रहुंगा। इस अवसर पर रिसाली मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र सेंडे, सांसद प्रतिनिधि दीपक (पप्पू ) चंद्राकर, आयोजक अनिल राय, राजूराम, पुरेन्द्र साहू, महामंत्री राजु जंघेल, दशरथ साहू, नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र साहू, पार्षद ममता नवीन सिन्हा, सविता धवज, विक्की चंद्राकर, पद्मश्री डॉ आरएस बारले, राजुलाल नेताम, नरेन्द्र निर्मलकर, प्रवीण सिंह राजपूत, राजेश यादव, हरि श्याम तिवारी, बलिराम यादव, संतोष देवांगन, राज किशोर सिंह, श्रवण गुप्ता, चन्दन सिंह विद्या देवी, चिंता देवी, झारा दलाई, संतोष पाण्डेय, रंजन सिन्हा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व समस्त स्टेशन मरोदा वासी उपस्थित रहे l

विज्ञापन 

बाल विदुषी सुश्री क्षमानिधि के मुखारविंद से बहेगी शिव महापुराण कथा की अविरल धारा

रानीतराई 07 दिसंबर :  पाटन ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम रेंगाकठेरा में साहू परिवार के द्वारा 16 से 22 दिसंबर तक शिव महापुराण कथा...

महाविद्यालय में”एड्स जागरूकता सप्ताह में नुक्कड़ नाटक का मंचन”

रानीतराई 07 दिसंबर:  स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, रेड रिबन क्लब तथा रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है