पाटन : छत्तीसगढ़ सहायक / समग्र शिक्षक फेडरेशन, पाटन द्वारा हाल ही में पदभार ग्रहण करने वाले पाटन के विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री डालेंद्र कुमार देवांगन का स्नेहपूर्वक स्वागत किया गया।
इस अवसर पर फेडरेशन के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार वर्मा एवं ब्लॉक अध्यक्ष चेतन सिंह परिहार के नेतृत्व में श्री देवांगन को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। स्वागत कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष श्री चेतन सिंह परिहार ने कहा कि श्री देवांगन के नेतृत्व में पाटन विकासखंड में शिक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ एवं पारदर्शी होगी। उन्होंने संघ की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री डालेंद्र कुमार देवांगन ने शिक्षक फेडरेशन के आत्मीय स्वागत के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि शिक्षक समुदाय के साथ मिलकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ सहायक/समग्र शिक्षक फेडरेशन पाटन प्रतिनिधि मंडल ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी से चर्चा में दिवंगत शिक्षकों के बीमा और अनुकम्पा नियुक्ति आदि प्रकरण का निराकरण, पुनिरिक्षित वेतनमान के एरीयर्स से वंचित शिक्षकों का भुगतान,समस्त शिक्षकों के सर्विस बुक का कोष एवं लेखा,स्थानीय संपरीक्षा से संधारण आदि ब्लॉक स्तरीय विषय पर बात रखी।
इस अवसर पर संघ के प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष खेलावन सिंह कुर्रे,सचिव राजकुमार बघेल,सलाकार दानेश्वर प्रसाद वर्मा,चिंताराम भारद्वाज ,किशोर कुर्रे, अंकेश प्रसाद महिपाल एवं अनेक शिक्षकगण उपस्थित रहे।



