पाटन : कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की स्वर्गीय पूज्य माता जी के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने पर पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी पाटन मंडल अध्यक्ष श्रीमती रानी बंछोर ने भी इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए इसे बेहद शर्मनाक और निंदनीय बताया।
श्रीमती बंछोर ने कहा कि “यह सिर्फ मोदी जी का अपमान नहीं बल्कि हर उस भारतीय का अपमान है, जिसके लिए माँ सबसे पूज्य है। कांग्रेस और उसके सहयोगियों की हताशा अब गाली-गलौज और गिरी हुई राजनीति में सामने आ रही है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव चाहे सौ बार माफी माँग लें, लेकिन जनता उन्हें कभी माफ़ नहीं करेगी। पाटन विधानसभा भाजपा परिवार पूरी तरह से प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ खड़ा है।