पाटन 07 दिसंबर : जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कर्मचारी संघ दुर्ग छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में यूनियन के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण चंद्राकर के नेतृत्व में दुर्ग बालोद और बेमेतरा के धान उपार्जन केंद्रों से धान की उठाव के लिए दुर्ग कलेक्टर एवं प्राधिकृत अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग को ज्ञापन सौंपा गया है।
आपको बता दें खरीफ वर्ष 2024 ,25 में धान खरीदी 14 नवंबर से प्रारंभ हो चुका है। बैंक के कार्य क्षेत्र जिला दुर्ग,बालोद एवं बेमेतरा अंतर्गत 374 उपार्जन केंद्रों में 6 दिसंबर तक की 6,15,120,76 टन खरीदी हुई है। आज दिनांक तक धान का परिवहन प्रारंभ नहीं हुआ है।
जिससे उपार्जन केंद्रों में धान जाम हो गया है। एवं खरीदी के लिए स्थान शेष नहीं है। समितियां में धान खरीदी बंद होने की स्थिति निर्मित हो गई है। जिससे किसानों में रोष व्याप्त होगा।अत्यधिक मात्रा में धान का स्टॉक होने से दिमग चूहे से नुकसान होता है तथा धान में सुखद आएगी। जिसके शीघ्र निराकरण कर धान की उठाव के लिए कर्मचारी संघ के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है।