पाइप लाइन के गड्ढे में फंसा मुरम से भरा हाईवा,गड्ढो से लगातार लोग हो रहे हादसें का शिकार

कुम्हारी 30 नवंबर : कुम्हारी बाजार चौक खपरी मोड़ के पास शुक्रवार सुबह 10 बजे मुरम से भरा हाईवा पाइप लाइन के लिए खोदे गड्ढे में फंस गया। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद भरे मुरम को सड़क पर खाली कर क्रेन से निकाला गया जिसमें तीन घंटे लग गए उस तीन घंटे में महामाया मार्ग पर चल रहे राहगीरों को काफ़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

बता दे कि नगर में पाइप लाइन विस्तारीकरण का कार्य काफ़ी लंबे समय से चल रहा है। हर गली मोहल्ले में अमृत मिशन के तहत पाइप लाइन से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इस बीच नगर में कहीं गड्ढे खोदे जा रहे तो कहीं गड्ढे को पाटा जा रहा। कई जगहों पर एयरवॉल के लिए खोदे गड्ढों में अब तक चेंबर निर्माण नही किया गया। इनके अतिरिक्त सड़क के बीचों बीच प्रेसर टेस्टिंग का कार्य भी धीमी गति से किया जा रहा है। जिससें आम नागरिकों को यातायात समस्याओं के साथ अनचाही दुर्घटनाओं का डर लगा हुआ है। इस विषय पर लगातार आम नागरिकों के द्वारा ठेका कंपनी पर कार्य में लपरवाही का आरोप लगाते रहे है। परंतु इस दिशा में विभागीय अधिकारियों और नगर पालिका प्रशासन के उदासीन रवैये से नगर के लोगों में काफ़ी रोष व्याप्त है।

 फेसबुक से जुड़े 

बता दे कि लगभग 100 करोड़ की बजट से कुम्हारी नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत अमृत मिशन योजना के तहत 24 वार्डों में पाइप लाइन विस्तारीकरण का कार्य किया जा रहा है। कुछ जगहों पर ओवरहेड पानी टंकी का निर्माण भी किया जा रहा है। वार्ड वासियों का कहना है। पाइप लाइन विस्तारीकरण के कार्यों में ठेकेदार द्वारा घोर लापरवाही से कार्य किया जा रहा है। कई वार्डों में पाइप लाइन के लिए खोदे गड्ढों को अब तक नही पाटे गए जिससे लगातार हादसें हो रहे है। कार्य के दौरान पाइप लाइन लीकेज से पानी की बर्बादी भी हो रही है। यहीं नही एक कार्य को करने में काफ़ी समय लेने के बाद भी उस कार्य को पूर्ण न करके दूसरे कार्य को शुरू कर देते है। जिससें हर वार्डों में अधूरे कार्य पड़े हुए है जो कि समस्या का बड़ा विषय है।

विज्ञापन 

जो समाज का नहीं वह हमारे लिए कोई काम का नहीं/ केंद्रीय अध्यक्ष

पाटन 26 दिसंबर : छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पाटन राज का 79 वां राज अधिवेशन कार्यक्रम दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय उतई मे आयोजित...

प्रदेश के महापौर एवं अध्यक्ष पदों के आरक्षण की कार्यवाही 07 जनवरी को रायपुर में 

रायपुर 26 दिसम्बर/नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2024-25 में होने वाले प्रदेश के नगरीय निकायों के आम निर्वाचन...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है