पाटन 02 नवंबर : पाटन विधानसभा के ग्राम अरसनारा में आज गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा गौ माता की पूजा कर खिचड़ी प्रसाद खिलाया गया। ग्राम के सरपंच हरिशंकर साहू ने जानकारी दिया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्राम में किसानों के धान फसल को सुरक्षित रखने हेतु घूमन्तु पशुओं को पंचायत द्वारा व्यवस्थित किया गया है। उक्त सभी पशुओं को गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर पूजा अर्चना कर खिचड़ी खिलाया गया।सरपंच हरिशंकर साहू ने समस्त ग्रामवासियों को दीपावली , गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज की बधाई एवं शुभकामना प्रेषित किया एवं साथ ही प्रेम सदभाव के साथ त्यौहार मनाने अपील किया।
इस अवसर पर उपसरपंच श्रीमती अजीता साहू, पंचगन अश्वनी हिरवानी, दुष्यंत वर्मा, किशन साहू, विनोद यादव, ग्राम के वरिष्ठजन नारान्तक साहू,पोखन साहू,बुधारु साहू,अरुण साहू, पुनारद साहू,यशवंत साहू,चंदू साहू, आत्मा साहू, रामाधार कौशिक एवं ग्रामीणजनों की उपस्थिति हुआ।