सेलूद 10 अक्टूबर/ ग्राम सेलूद के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 4 में सुपोषण चौपाल, नव कन्या पूजन मनाया गया l सरपंच खेमिन साहू ने सबको बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि शक्ति के पावन पर्व पर नव शक्ति के स्वरूप नव कन्या भोजन कराया गया। बच्चों के उज्ववल भविष्य की कामना करते हुए खेमिन साहू ने कहा कि मां दुर्गा सभी के जीवन मे शुख शांति समृद्धि प्रदान करे। बच्चे कुपोषित न हो इसके लिए संस्था के साथ साथ पालकों की भी महती जिम्मेवारी है। कार्यकर्ता सहायिका बहने बच्चों का देखभाल बहुत सुंदर तरीके से करती है। बच्चे कुपोषित न हो इसके लिए शासन की विभिन्न योजना का लाभ बच्चों को मिल रहा है।
सुपोषण चौपाल में गाव सेलूद सरपंच श्रीमती खेमिन साहू, पंच त्रिवेणी कश्यप, आगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रेमलता बंजारे, गायत्री बन्छोर, कुंजना धृतलहरे, सहायिका यामिनी जांगड़े, मितानिन सुनीता कुर्रे के द्वारा श्रीमति नेमिन यादव का गोदभराई और हर्षिता निर्मलकर का अन्नाप्रशान किया गया। उक्त अवसर पर चुमेश्वरी, लीला , अर्चना निर्मलकर, पूजा कुर्रे, सोनम यादव ग्रामीण इत्यादि उपस्थित रहे ।