करन साहू, कुम्हारी 26 जुलाई : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल कुम्हारी में मनाया गया कारगिल विजय दिवस। प्राइमरी स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने फौजी ड्रेस में स्कूल आकर शहीद हुए कारगिल योद्धाओं को नमन किया। मौके पर प्राइमरी स्कूल की शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थिति रही।
आपको बता दे कि हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है, जो 1999 में ऑपरेशन विजय की सफलता की याद में मनाया जाता है। इस संघर्ष के दौरान, भारतीय बलों ने जम्मू और कश्मीर के कारगिल सेक्टर में रणनीतिक पदों को सफलतापूर्वक पुनः प्राप्त कर लिया, जो पाकिस्तानी सैनिकों और आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की गई थी। यह दिन भारतीय सेना के अदम्य साहस, कुशल युद्ध नीति, वीरता, जवानों की बहादुरी, शौर्य और पराक्रम का प्रतीक है । कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सभी देशवासी कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं जिन्होंने देश की सीमा की सुरक्षा के लिए वीरता के साथ लड़ाई लड़ी।