भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल का धुंआधार प्रचार जारी, लोगों का मिल रहा भारी समर्थन

कका कहकर खुद कका बन गया,कका जिंदा नही कका शर्मिंदा है – मेहत्तर वर्मा

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल का धुआँधर प्रचार जारी, लोगों का मिल रहा खूब जन आशीर्वाद ..

 फेसबुक से जुड़े 

मनोज साहू पाटन / भाजपा प्रत्याशी पाटन विधानसभा व सांसद विजय बघेल अपने क्षेत्र के जनता से जन सम्पर्क आशीर्वाद मांगकर धुआँ धार प्रचार कर रहे है!
विदित हो आज भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने सेक्टर 5 स्थित अपने निवास से जन आशीर्वाद माँगने निकले जंहा सबसे पहले ग्राम धौंरा भाठा, परसाही, फेकारी, बोदल, मानिकचौरी, मटंग, सांतरा,धुमा, दरबार-मोखली, और सेमरी में अंतिम किया गया।
भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के समर्थन में अरसनारा निवासी वरिष्ठ सियान मेहत्तर वर्मा ने भूपेश बघेल पर जमकर पर हमला बोला! कहा मैं कांग्रेस पार्टी के पिछली 2018 की चुनाव में घोषणा पत्र बनाकर 36वादे कियें, उन वादों के सहारे भूपेश बघेल को विधायक और प्रदेश का मुखिया बनाया! लेकिन आज मुझे पीड़ा होती है! जो वादे हमने किये थे उसे भूपेश बघेल ने पूरा नही किया!जनता को ठगने का काम किया है!जिससे मुझे दुःख और पीड़ा हुई,इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी को त्याग दिया!
आगे मेहत्तर वर्मा ने बताया कि प्रदेश का मुखिया भूपेश बघेल मुझे कका कहता था और प्रणाम करता था!आज प्रणाम करना तो दूर,कका कहना भी छोड़ दिया! अपने कका को मार दिया और खुद ही कका बन गया! कका जिंदा नही, कका शर्मिंदा है।
उन्होंने कहा मुझ जैसे वरिष्ठ व्यक्ति जिन्होंने पार्टी को खून पसीने से सिंचा था आज उनको ठग दिया, तो छत्तीसगढ़ की जनता की बात ही छोड़ो ! मेहत्तर वर्मा ने लोगों से अपील किया ऐसे भ्रष्ट, लबरा कांग्रेस सरकार को जड़ से उखाड़ फेखना है और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाना है।

भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल का धुंआधार प्रचार जारी, लोगों का मिल रहा भारी समर्थन
भाजपा प्रत्याशी पाटन विधानसभा व सांसद विजय बघेल अपने क्षेत्र के जनता से जन सम्पर्क आशीर्वाद मांगकर धुआँधार प्रचार कर रहे है।
श्री बघेल ने कहा भाजपा सरकार सभी वर्गों की हितों में काम कर रही है, महिला समुहों से जुड़ी महिलाओं को आत्म निर्भर बनानें निम्न ब्याज पर लोन उपलब्ध कराने तथा प्रधानमंत्री आवास के तहत पक्का मकान देकर जरूरत मंद लोगो का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया है। छत्तीसगढ़ के साथ पूरे देश के किसानों को प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि के तहत सम्मान निधि देकर किसानों की चिंता की है, वहीं प्रदेश के भूपेश बघेल की सरकार ने गौठानों के नाम पर केवल गांव के महिलाओं को धोखा दिया है! उनके साथ अन्याय किया है । बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर युवाओं लालीपाप दिखाया है। जिसके कारण आम जनता का कांग्रेस के प्रति मोह भंगऔर विश्वास खत्म हो गया है। अब उनका समर्थन भारतीय जनता पार्टी की मिल रहा है। जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल को लोगों का भरपूर जन समर्थन, जन आशीर्वाद मिल रहा है! भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने अपने जन संपर्क आशीर्वाद यात्रा ग्राम धौराभाटा से शुरू की, उन्होंने गांव के वरिष्ठ भाजपा कार्यकताओं के साथ क्षेत्र की मतदाताओं से आर्शीवाद लेकर भाजपा शासन काल में हुए उपलब्धियों को बताया जिसे उन्हें अपार जन समर्थन मिला रहा है । जनसंपर्क के दौर क्षेत्र वरिष्ठों, महिलाओ न युवाओं ने उनका जगह जगह स्वागत किया जा रहा है तथा भाजपा को जिताने संकल्प लिया । जन संपर्क यात्रा परसाही, फेकारी, बोदल, मानिकचौरी, मटंग, सांतरा,धुमा, दरबार मोखली, तथा देर रात्रि को सेमरी गांव में जन संपर्क कर लोगो से आशीर्वाद लिया। जनसंपर्क के दौरान रहवासियों ने भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने के लिए पूर्ण समर्थन दिया।
इस अवसर पर हर्षा चंद्राकर, रजनी बघेल, रामेश्वरी परगनिया,मेहत्तर वर्मा,खेमलाल साहू, दिव्या कलिहारी, हरिशंकर साहू, पोशु निर्मलकर, पारखत साहू, होरी वर्मा वासु वर्मा, मुकुंद वर्मा,धर्मेंद्र बंछोर, जितेंद्र चंद्राकर, डॉ सुरेश साहू,मनहरण साहू, लोकेश साहू, विनय चंद्राकर, ज्योति प्रकाश साहू, देवेंद्र साहू, गोलू चंद्राकर, रामसेवक चंद्राकर, सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

विज्ञापन 

जो समाज का नहीं वह हमारे लिए कोई काम का नहीं/ केंद्रीय अध्यक्ष

पाटन 26 दिसंबर : छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पाटन राज का 79 वां राज अधिवेशन कार्यक्रम दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय उतई मे आयोजित...

प्रदेश के महापौर एवं अध्यक्ष पदों के आरक्षण की कार्यवाही 07 जनवरी को रायपुर में 

रायपुर 26 दिसम्बर/नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2024-25 में होने वाले प्रदेश के नगरीय निकायों के आम निर्वाचन...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है