रानीतराई 25 दिसंबर । समीपस्थ ग्राम निपानी में भव्य मंडई मिलन समारोह स्थानीय ग्राम विकास समिति द्वारा आयोजित किया गया है।जिसमें विभिन्न ग्रामों से रिश्तेदार,मित्रजन,परिवार जन शामिल हुए हैं।ग्रामवासियों के सहयोग से रात्रिकालीन छत्तीसगढ़ नाच भोलाशंकर करमतरा की भव्य प्रस्तुति ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों के मनोरंजन हेतु प्रायोजित किया गया।
मंडाई मिलन समारोह में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि
अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,भोज रघुवंशी सेक्टर प्रभारी,भविष्य जैन,चंद्रहास साहू पूर्व सरपंच,लक्ष्मीनारायण गंजीर,सीता सिन्हा सरपंच ने ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों से मंडाई मिलन की बधाई प्रेषित किए।
इस दौरान गजेंद्र सिन्हा,विष्णु साहू,शैलेन्द्र सिन्हा,गौरव सिन्हा,प्रेमलाल सिन्हा,राहुल रघुवंशी, पुलस्य साहू,गणेश साहू,कृष्णा मंडल,मानसिंह साहू,ललित ग्रहण,दशरथ मंडल, झगड़ू ठाकुर,कमलेश सिन्हा,रतन सिन्हा,संतोष साहू,हेमंत सिन्हा,दुकालू ठाकुर आयोजक समिति एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।