रानीतराई 18 जनवरी। ग्राम भंसूली(के)में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा स्वीकृत मिनी स्टेडियम में सद्भावना क्रिकेट क्लब एवं ग्रामवासी के तत्वाधान में ग्रामीण स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित किया गया है।जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,अध्यक्षता दिनेश साहू सभापति जप पाटन,विशेष अतिथि तुलसी गैंदलाल डहरिया सरपंच,कमलेश साहू उपसरपंच,दिनेश साहू महामंत्री,डा के के साहू,महेश साहू,नीलमणि साहू पूर्व सरपंच,दुलेश्वर साहू ने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना पश्चात किया।
मुख्य अतिथि ज़िप उपाध्यक्ष अशोक साहू ने युवाओं को सभी क्षेत्रों में अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करना चाहिए।खेल हमेशा खेल भावना से खेले।ग्राम,क्षेत्र,प्रदेश,देश का नाम रोशन करने दृढ़संकल्पित होकर सद्भावना का परिचय हम सबको देना चाहिए।
इस दौरान जगदीश साहू,भारत साहू,बल्लू साहू,सत्यम साहू,वेदप्रकाश निर्मल,रौनक साहू,प्रीतम साहू,कुशाल साहू,देवानंद साहू,रविन्द्र,तिलेंद्र,दानेश्वर,खेमेंद्र,कोमल,नवीन,ढालेश,पियांशु,तुषार,कमल खिलाड़ी,आयोजक समिति सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।