बेल्हारी 17 जनवरी : पाटन विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत आगेसरा में आज 17 जनवरी को मड़ई मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जंहा जामगांव आर भाजपा मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष नारद साहू प्रमुख रूप से मड़ई मिलन समारोह में शामिल हुए। ग्राम पंचायत के सरपंच संपत राम साहू ने बताया कि रात्रि में छत्तीसगढ़ नाचा पार्टी जिर्रा टोला की भव्य प्रस्तुति होगी।