रानीतराई: तहसील साहू संघ पाटन के द्वारा युवा संयोजक के तत्वधान में 12 जनवरी 2024 को स्वामी विवेकानंद जयंती विशाल रूप से मनाया जाएगा जिसके लिए आज 17 दिसंबर को तहसील कार्यालय में कार्यकारणी का बैठक आयोजित किया गया। जंहा विवेकानंद जयंती को युवा सम्मेलन के रूप में मानने का सहमति पाधिकारिओ के द्वारा लिया गया।आपको बता दें तहसील साहू संघ के द्वारा 20,21 अप्रैल 2024 को विशाल कर्मा जयंती समारोह और आदर्श विहाह का आयोजन पर भी विचार किया गया जो ग्राम पतोरा में आयोजित होगा।युवा सम्मेलन के तैयारी में युवा संयोजक गोपेश साहू अपने टीम के साथ कार्य करेंगे गांव गांव में स्थानीय साहू समाज के बैठक कर युवाओं को इस कार्यक्रम में जोड़ने का कार्य करेंगे। वही झीट परिक्षेत्र के युवा संयोजक रूपेंद्र राजू साहू ने भी अपने परिक्षेत्र के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ कर स्थानीय युवा को समाज से जोड़ने का कार्य करेंगे।जिसकी रूप रेखा बैठक में तय किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से तहसील साहू संघ के अध्यक्ष दिनेश साहू,पूर्व अध्यक्ष अश्वनी साहू, पूर्व अध्यक्ष गंगादीन साहू,जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू, उपाध्यक्ष गुलाब साहू ,सरिता साहू,महिला संयोजिका कमलेश्वरी साहू, प्रेम लता साहू, हरी शंकर साहू , सुखदेव साहू, मोहन साहू,तुकेश्वर साहू,मोहन साहू,टीका राम साह, किशोर साहू, सुरेश साहू, रूपेंद्र साहू, शशि भूषण साहू, हेमंत साहू, दिलीप साहू मीडिया प्रभारी किशन हिरवानी,करन साहू सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।