अम्लेश्वर 04 मार्च : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत झीट के नवनिर्वाचित सरपंच रूपेंद्र राजू साहू ने अपने 20 पंचों के साथ शपथ ग्रहण किया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम के अनुरूप प्रावधानों को बिना भेदभाव के निष्ठा पूर्वक निभाने का शपथ लिया है।
श्री साहू के साथ ममता तोरण साहू, काशीराम, गौरी बाई ठाकुर, देवेंद्र पटेल,उषा पटेल, अजय कुमार, रीना हेमंत कौशिक, दुर्गेश, जीतेश्वरी साहू, गिरिराज सिन्हा,प्रमोद कुमार, भुनेश्वरी कोसरे,भेनु नेताम, मुकेश्वरी पटेल, लक्ष्मीकांत पटेल, राजेश्वरी, डालेश्वरी पटेल,तामेश्वरी सिन्हा,भूमिजा साहू, वीरेंद्र कुमार सिंगौर पंच ने गोपनीयता की शपथ ली है।
युवा सरपंच रूपेंद्र राजू साहू ने कहा कि ग्राम के विकास में जन भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए सब के साथ-साथ का विकास करने की बात कही है साथ ही शासन के योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का भरपूर प्रयास किया जाएगा लोगों के मूलभूत सुविधाओं पर काम करने की लिए संकल्पित होने की बात कही है साथ बिना कोई भेदभाव के जनता की समस्याओं का निराकरण करने की बात कही है।