पाटन 25 अगस्त : अयोध्या रामनगरी के जाने माने राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन ने एक अच्छी पहल की शुरुवात की है। 21,22 सितम्बर को अयोध्या राम नगरी के तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा रक्त सम्मान समारोह का आयोजन अयोध्या में किया जा रहा है इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार जी एवं विशिष्ट अतिथि भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान अशोक ध्यानचंद होंगे।आयोजन रामकृष्ण सेवा फाउंडेशन मेजर ध्यानचंद खेल उत्साह समिति के तत्वाधान में पूरे राष्ट्रीय स्तर में सेवा का व्यक्तिगत रूप से समूह के तौर पर संस्था के तौर पर निर्धारित किया गया। जिससे अंतर्गत निस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए पाटन क्षेत्र के “युवा पप्पू साहू रक्तवीर” को छत्तीसगढ़ से आमंत्रित किया गया। एक सम्मान उनके लिए जो जीते हैं दूसरों के लिए से सम्मानित किया जाएगा।
पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार जी के कार्यक्रमों से पप्पू कुमार साहू को राष्ट्रीय सेवा रत्न से सम्मानित किया जाएगा गौरतलब है कि पप्पू कुमार साहू पिछले 5 सालों से सर्व मानव जागृति युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर से जुड़कर कार्य कर रहा है सर्व मानव जागृति युवा सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ 2014 से निष्य एवं जरूरतमंद मरीजों को तत्पर के साथ निशुल्क ब्लड उपलब्ध कराया जाता है इसके साथ-साथ विभिन्न क्षेत्र में मानव सेवक का कार्य किया जा रहा है समिति के राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान के लिए चयनित होने पर क्षेत्र में वर्ष का माहौल है छत्तीसगढ़ से तीन लोग रामनगरी में सम्मानित होने जा रहे हैं।घनश्याम श्रीवास तखतपुर बिलासपुर , पप्पू साहू अचानकपुर पाटन दुर्ग ,संध्या यादव भिलाई से पूरे प्रदेश भर में समिति के संस्थापक घनश्याम श्वास और सचिव मनोज कश्यप को फोन करके बधाई दे रहे हैं समिति के पदाधिकारी एवं संचालक गैंग-घरों महसूस कर रहे हैं सर्व मानव जीत युवा सेवा समिति के अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास उपाध्यक्ष आकाश यादव कोषाध्यक्ष संदीप यादव सचिव मनोज कश्यप संयुक्त सचिव पप्पू कुमार साहू ने संयुक्त रूप से बताया कि इस तरह से सम्मान प्राप्त होने से मानव सेवा करने के लिए ऊर्जा मिलती है हम लगातार मानव सेवा का कार्य निस्वार्थ भाव से करते रहने के लिए संकल्पित है।