पाटन 13 मार्च : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना की राशि की प्रथम किस्त ₹1000 आज बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी से जारी की जिसको लेकर संपूर्ण छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया गया।
महिला मोर्चा दुर्ग जिला मंत्री चंद्रिका साहू ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के सुशासन में और मोदी जी की गारंटी में चुनाव के पूर्व मात्र शक्तियों से किया गया वादा महतारी वंदन योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया आज पूरे प्रदेश में महतारियो के चेहरे पर मुस्कान है महतारी वंदन योजना के तहत 655 करोड रुपए की कुल पहली किस्त जारी की गई।
श्रीमति साहू ने आगे कहा कि जब प्रदेश की माताएं बहने सशक्त होगी तो पूरा परिवार सशक्त होगा आज महिलाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार के द्वारा उज्वला का सस्ता सिलेंडर मिल रहा है 50% से अधिक महिलाओं के जनधन के खाते हैं पिछले 10 वर्षों में सरकार ने सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से 10 करोड़ से अधिक महिलाओं का जीवन बदला है आज महिलाएं देश के हर क्षेत्र में अपनी भूमिकाएं निभा रही हैं निश्चित तौर पर महिलाएं महतारी वंदन योजना के माध्यम से और अधिक आत्मनिर्भर बनेगी।