अम्लेश्वर 21 जून: विकास खंड पाटन अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर महुदा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम का दसवां चरण का आयोजन किया गया । सभी ग्रामवासियों को योग से मिलने वाले बेहतर लाभ और योग से एक बेहतर जीवन शैली के बार में जागरूक किया गया । वही मलेरिया माह के अंतर्गत महुदा उफरा और कोपेडीह में जनजागरुकता रैली निकाला जा रहा है, और नारे लेखन के माध्यम से मच्छर से बचने के उपायों और मलेरिया डेंगू आदि के इलाज के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
डॉ आशीष शर्मा बीएमओ पाटन के मार्ग दर्शन में ये आयोजन किया जा रहा है जिससे लोग जागरूक हो सके और अपने घर के आस पास पानी जमा न होने दे।पानी के ठहराव होने की स्थिति में मिट्टी तेल का छिड़काव कर सकते है।
मौके पर आर एच ओ श्रीमति भाग्य लक्ष्मी धुरंधर, सीमा पांडे, हेमकुमारी साहू ,जीया साहू एवं मितानीन लोग उपस्थित रहे।