कुम्हारी 07 फरवरी : नगर पालिका परिषद के हृदय स्थल वार्ड क्रमांक 5 बाजार चौक में भाजपा प्रत्याशी नारायण सोनकर लगातार वार्ड वासियों के समक्ष जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने समर्थन मांग रहे है। बड़ी संख्या में उनके समर्थकों के द्वारा वार्ड के प्रत्येक घरों में दस्तक देकर नारायण सोनकर को एक बार फिर पार्षद पद पर विजयी बनाने एवं रुके विकास कार्यों को पुनः संचालित करने के वादे किए जा रहे। बड़ी संख्या में वार्ड की महिलाएं भी चुनावी बागडोर संभाले हुए लगातार जनसंपर्क कर रहे।
चुनावी प्रचार के दौरान वार्ड 5 के भाजपा प्रत्याशी नारायण सोनकर से जब चर्चा हुआ तो उन्होंने भाजपा पार्टी एवं वार्ड वासियों का आभार जताते हुए बताया कि सभी के सहयोग से वार्ड क्रमांक 5 में पुनः चुनाव लड़ने का अवसर प्राप्त हुआ है। वे इस अवसर को भुनाते हुए वार्ड में निष्पक्ष ईमानदारी एवं बेहतर कार्य कर वार्ड को पुनः नंबर एक वार्ड बनाने की दिशा में काम करेंगे। वार्ड में बिजली, पानी, स्वच्छता, पर विशेष ध्यान देकर एक बार फिर वार्ड को सुव्यवस्थित एवं विकसित वार्ड का दर्जा दिलाएंगे वह कांग्रेसी कार्यकाल पर कटाक्ष करते हुए कहते है कि पूर्व के 10 वर्षों में वार्ड की दुर्दशा से जनता हतास हो गई वार्ड में सड़कें गालियां बुरी तरह से जर्जर हो गए थे। कांग्रेसी राज के पार्षद शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने में भी पूरी तरह से असफल रहे। वे वार्ड वासियों से अपने राजनैतिक अनुभवों को सांझा करते हुए पूर्व में अपने कार्यकाल में किये विकास कार्यो को गिनाने के साथ नए-नए वादे भी कर रहें।