पाटन : ग्राम पंचायत धौराभांठा के युवा, ऊर्जावान व कर्मठ जनप्रतिनिधि विनय चंद्राकर, जो भारतीय जनता पार्टी संगठन में मध्य मंडल के महामंत्री के रूप में सक्रिय हैं, उन्हें हाल ही में सरपंच संघ पाटन का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
👉यह भी पढ़े : “शिक्षा का अधिकार सिर्फ़ कागज़ों तक सीमित न हो” पाटन कांग्रेस
👉यह भी पढ़े : कलेक्टर ने की बड़ी कार्यवाही, जिले के दो पटवारी सेवामुक्त… जाने क्यों ?
इस अवसर पर भाजपा पाटन मंडल की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं। पार्टी पदाधिकारियों ने विश्वास जताया कि विनय चंद्राकर का अनुभव व नेतृत्व सरपंच संघ को नई दिशा देगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “ट्रिपल इंजन सरकार” के संकल्प – (केंद्र, राज्य और पंचायत) को गाँव के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुँचाने में सफलता मिलेगी।
👉यह भी पढ़े : देऊरझाल में लगी सेहत की पाठशाला, बड़ी संख्या में ग्रामीण हुए शामिल
इस अवसर पर भा.ज.पा. पाटन मंडल की ओर से रानी बंछोर – अध्यक्ष भाजपा पाटन मंडल, अखिलेश मिश्रा – महामंत्री, कृष्ण कुमार साहू – महामंत्री, विजयकांत बंछोर–सोशल मीडिया प्रभारी, भारतीय जनता पार्टी – पाटन मंडल के समस्त पदाधिकारियों व् सदस्यों ने विनय चंद्राकर को बधाई दिया है।