रानीतराई 18 सितंबर। ग्राम भंसूली(के) में खरीफ फसल में चूहों से भारी नुकसान हो रहा है।आज ग्राम विकास समिति एवं समस्त ग्रामवासी ने ग्राम देवता,शीतला मंदिर,ठाकुर देव सहित सभी देवी देवताओं,श्री गणेशजी के सवारी मुसक राज की पूजा अर्चना कर फसलों की सुरक्षा की कामना किए।पंडित राजेन्द्र शर्मा ने विधिवत पूजा कार्य संपादित किए।
इस अवसर पर अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,तुलसी डहरिया सरपंच,कमलेश साहू उपसरपंच,गोपाल साहू अध्यक्ष ग्राम विकास समिति,महेश साहू,नेतराम साहू,डा हेमंत साहू,कैलाश साहू,महेंद्र हिरवानी,मुकेश हिरवानी,हुलेश साहू,राधेश्याम देवांगन,तुलेश्वर निर्मल,कृष्ण कुमार साहू,गजेंद्र साहू,श्रवण बैगा, टुकेश निर्मल,पतिराम,मन्ना पटेल,लक्ष्मीनारायण,फेकुन तारक,सेवक देवांगन,रामचरण साहू,नरेश देवांगन,दिलीप सेन,मिलन सेन,शिव निर्मल,महावीर निर्मल,छगन साहू,राकेश साहू,परस तारक,कामता साहू,मनोज चापले,गोपाल तारक,भूषण मंडल पंचगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।