जामगांव (एम) 6 जुलाई : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नगर पालिका अमलेश्वर, ग्राम पंचायत तर्रा एवं गुजरा के किसानों को आज 6 जुलाई को भू अर्जन प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि की चेक वितरण दुर्ग लोक सभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल के द्वारा दोपहर 3:00 बजे प्रदान किया जाएगा। आपको बता दें की सड़क निर्माण में जिन किसानों की जमीन प्रभावित हुई है उन किसानों को मुआजे की राशि का चेक वितरण किया जाना है। जिसकी तैयारी ग्राम पंचायत तर्रा में किया जा रहा है।
उक्त जानकारी ग्राम पंचायत के सरपंच डॉ योगेश चंद्राकर ने पाटन के गोठ रिपोर्टर करन साहू से शेयर करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमनी चंद्राकर सहित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सहित ग्राम पंचायत के उप सरपंच पंच उपस्थित रहेंगे। श्री चंद्राकर ने आगे कहा कि वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं का भी सम्मान सांसद के द्वारा किया जायेगा।
तत्पश्चात श्री बघेल 4:00 बजे विधान सभा स्तरीय मतदाता अभिनंदन यात्रा में शामिल होने पाटन पहुंचेंगे जहां खूबचंद बघेल सभागार में मतदाताओ का अभिनंदन करेंगे।