पाटन : ग्राम मर्रा सेक्टर सांतरा प्रोजेक्ट पाटन में पोषण पखवाड़ा के आठवें दिवस में बच्चों में मोटापा “ओबेसिटी” रोकथाम हेतु स्वस्थ जीवन शैली और “बेनिफिशरी मॉड्यूल” के तहत् ओबेसिटी से ग्रस्त बच्चे के माता पिता और जीवन के 1000 दिवस और बेनिफिशरी मॉड्यूल और स्वास्थ, पोषण कुपोषण पर चर्चा की गई।
👉यह भी पढ़े : पाटन : ग्राम पंचायत गाड़ाडीह में हुआ श्रमिक सहायता केंद्र का उद्घाटन
वही उक्त कार्यक्रम में पर्यवेक्षक श्रीमती नम्रता तिवारी, डॉ अनीता साहू आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, सी.एच.ओ. हेमलता दीपक आयुर्वेदिक औषधालय सेवक, महिला पंच दिव्या, पद्मा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भानेश्वरी, सावित्री, पूना, रत्ना सहायिका सविता सहित अनेक ग्रामीण महिला शामिल हुए।
👉यह भी पढ़े : पाटन विधानसभा क्षेत्र की लेटेस्ट न्यूज देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
👉यह भी पढ़े : असोगा में धूमधाम से मनाया गया अम्बेडकर जयंती एवं भाजपा स्थापना दिवस