अम्लेश्वर 15 फरवरी : नगर पालिका परिषद अमलेश्वर को जोड़ने वाली पाहंदा (अ)में नई नवेली सड़क पर आज सुबह ही एक दर्दनाक दुर्घटना हुई है। जिसमें एक कार और एक ऑटो रिक्शा आपस में टकराई है। जिससे ऑटो रिक्शा वाले को गंभीर चोट आई है।
आपको बता दें सड़क अभी नई-नई बनी है डामरीकरण प्रगति पर है और वाहन चालक नई नवेली सड़क पर बेधड़क दौड़ा रही है गाड़ी जिससे नियंत्रण नहीं होने के कारण आपस में टकरा रहे हैं।