पाटन 25 अगस्त : जनपद पंचायत जनपद पंचायत पाटन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बठेना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन अनुसार एक पेड़ मां के नाम पौधा लगाने का कार्यक्रम विगत कई दिनों से अनवरत चल रही है। उसी क्रम को आगे बढ़ते हुए ग्राम पंचायत में एक पेड़ मां के नाम खुले मैदान में लगाए पौधे। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए खुले मैदान में सुरक्षित ढंग से पेड़ लगाना बहुत ही अनिवार्य हो गया है जिससे आने वाले पीढ़ियां को शुद्ध हवा और फल मिल सके। मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच साधना वर्मा, सचिव विनय साहू, रोजगार सहायक ललिता वर्मा ,कोटवार परमेश्वर मानिकपुरी एवं महिला समूह के द्वारा वृक्षारोपण कर सुरक्षित रखने का संकल्प लिया।