दुर्ग, 03 फरवरी 2025/ त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 अंतर्गत सामग्री वितरण व वापसी के लिए शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग का अधिग्रहण किया गया था। जिला निर्वाचन कार्यालय (स्थानीय निर्वाचन) से मिली जानकारी अनुसार कर्नल कमान अधिकारी 37 बटालियन एन.सी.सी. दुर्ग द्वारा 15 फरवरी एवं 16 फरवरी को एन.सी.सी. प्रमाण पत्र परीक्षा का आयोजन शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग में आयोजित होने के कारण त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन, जनपद पंचायत, दुर्ग क्षेत्र का सामग्री वितरण व वापसी के स्थान परिवर्तन करते हुए शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय दुर्ग में मतदान दलों को सामग्री वितरण व वापसी केन्द्र निर्धारित किया गया है।