कुर्मी गुंडरा ग्राम पंचायत में दिलीप वर्मा बने उपसरपंच, ग्रामीणों में है खुशी की लहर

रानीतराई 08 मार्च: जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुर्मी गुंडरा में उपसरपंच के लिए दिलीप वर्मा और बोहरन साहू ने नामांकन भरा जिसने दिलीप वर्मा को 10 वोट और बोहरन साहू को 7 मत प्राप्त हुआ जिसमे निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिलीप वर्मा को कुल 3 वोट से विजयी घोषित किया।

उपसरपंच निर्वाचित होने पर दिलीप वर्मा को युगल किशोर आडील अश्वनी वर्मा हुला राम वर्मा सरपंच रूपेश कुर्रे मुकेश वर्मा खुमेसवरी साहू महेश साहू खिलावन देवांगन पंचगण टुकेंद्र वर्मा लक्ष्मी ठाकुर नीलिमा वर्मा मनीष साहू देवकुमार ठाकुर केशवरी ठाकुर साहू प्रमिला वर्मा के अलावा दीपक वर्मा कृष्णा साहू सोमन वर्मा उमराव साहू अभिषेक वर्मा अनिमेष वर्मा रूपनारायण वर्मा अंजू सारथी सकून यादव सेवा साहू पेमिन साहू देवकी पटेल पंचदेव साहू के अलावा ग्रामिणजनो ने बधाई देते हुए ग्रामीण विकास में पुरजोर सहभागिता निभाने की बात कही।

विज्ञापन 

कृषि विज्ञान केन्द्र पाहंदा में एक दिवसीय प्रशिक्षण 19 मार्च को  निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए इच्छुक किसान मोबाईल नंबर से करें संपर्क

अम्लेश्वर, 17 मार्च / कृषि विज्ञान केन्द्र, पाहंदा (अ) दुर्ग में औषधीय, सुगंधीत एवं मसाला फसलों धनिया, हल्दी पर 18 मार्च 2025 को होने...

कुलपति प्रोफेसर रवि आर सक्सेना ने उद्यानिकी महाविद्यालय सांकरा मे परीक्षा के दौरान औचक निरीक्षण किया

अम्लेश्वर 17 मार्च:  महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति प्रो. रवि आर सक्सेना ने उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सांकरा में...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है